आदरणीय माता-पिता, हमारे प्रतिष्ठित महाविद्यालय विवेकानन्द विद्या आश्रम में आपका हार्दिक स्वागत है शिक्षा अपना महत्व और मूल्य प्राप्त करती है, जब सही वातावरण में सही प्रकार के लोगों से सही प्रकार की शिक्षा प्राप्त की जाये। विवेकानन्द महाविद्यालय सर्वोत्तम पाठ्यकम, बुनियादी ढाँचा, शैक्षणिक तकनीक, शिक्षण सहायता और मानव संसाधन प्रदान करने के लिए दुनियां के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है। ऐसी सुविधाएँ प्रदान करने पर, छात्र अपने भविष्य का सामना करने में अधिक कुशल हो जाते है। स्वामी विवेकानन्द के शब्दो में "हम वह शिक्षा चाहते है जिससे चरित्र का निर्माण हो, मन की शक्ति बढ़े, बुद्धि का विस्तार हो और जिससे व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा हो सके" एक छात्र की सफलता की अंतिम यात्रा कॉलेज का उदेश्य और जिम्मेदारी है जिसके लिए इस ऐतिहासिक महाविद्यालय के अस्तित्व का प्रत्येक तंतु समर्पित है। हमारे छात्रों की सफलता और खुशी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
“ शिक्षा वह कवच है जो व्यक्ति को अज्ञानता से, भय से, दुश्मन से,
दरिद्रता से और रोगों से भी रक्षा करने का साहस प्रदान करती है”।
Vivekanand Vidya Ashram Campus, Katar Chhoti (Churu)